LYMPH NODE TUBERCULOSIS – गांठ वाली टीबी
LYMPH NODE TUBERCULOSIS एक प्रकार का EXTRAPULMONARY TUBERCULOSIS होती है इसमें मैकोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस का कीटाणु फेफड़ो के आलावा शरीर के ऊपरी भाग में कंही भी गाठ के रूप में दिखाई देता है ये ज्यादातर गले में सीने के आस पास देखने को मिलते है इसके अलावा ये शरीर के किसी भी हिस्सों में नजर आ सकते है
causes of lymph node tuberculosis
टीबी कीटाणु ज्यादातर फेफड़ो पर प्रभाव डालते है जिससे फेफड़ो में एक कॉम्पेक्स बन जाता है जिसे PRIMERY INFECTION (PULMONARY TUBERCULOSIS) कहते है इस टीबी का COMPLET TREATMENT लेने से ये पूरी तरह से ठीक हो जाता है लेकिन जब मरीज का इम्मून सिस्टम काफी कम हो जाता है तब टीबी का कीटाणु फिर से एक्टिव हो जाता है और ये शरीर के किसी भी हिस्सों में गांठो का रूपमें नजर आ सकते है
अगर PRIMERY INFECTION ही बहुत ज्यादा प्रभावकारी है और मरीज का IMMUNE SYSTEM काफी कमजोर है तो ये पहली बार में ही फेफड़ो के साथ साथ शरीर के किसी भी हिस्सों में गांठो का रूप में भी दिखने लगता है
अगर टीबी का कीटाणु ब्लड के अंदर चला गया है उसके जरिये ये फेफड़ो में चला गया है और LYMPH NODE में भी चला जाता है और शरीर के और भी हिस्से में ये गांठो के रूप में दिखाई दे सकते है
Lymph node tuberculosis symptoms
इस प्रकार की टीबी में लक्षण काफी लेट से दिखाई देते है कभी कभी तो कोई लक्षण दिखाई ही नहीं देता है LYMPH NODE TUBERCULOSIS के लक्षण पल्मोनरी टीबी के जैसे होते है इसमें भी भूख कम लगती है वजन लगातार कम होता है और बुखार आना इसके साथ साथ शरीर के जिस हिस्से में गांठ होगी उस स्थान पर दर्द हो सकता है ऐसी टीबी में खांसी आना या बलगम में खून आना बहुत ही कम मरीजों में ये दोनों लक्षण मिलते है
How to diagnosis of lymph node tuberculosis
LYMPH NODE TUBERCULOSIS का पता लगाने के लिए मरीज को कुछ बेसिक टेस्ट कराने होंगे जैसे खून का टेस्ट CBC इससे ये पता चलेगा lymph node बढ़े है या नहीं इसके आलावा X – RAYS कराना होता जंहा भी LYMPH NODE है अगर मरीज को पेट में लिम्फनोड या गांठे है तो अल्ट्रासाउंड होता है पर इन सभी टेस्टो से ये पता नहीं चलता की जो लिम्फनोड है वो टीबी के किटाणू की वजह से है इसके लिए मरीज को कन्ट्रास्ट सीटीस्कैन कराना होता है जिससे काफी हद तक पता लग सकता है पर टीबी की सही जानकारी के लिए लिम्फनोड से biopsy के जरिये सैंपल निकाल कर उसका CBNAAT/Culture/LPA/AFB टेस्ट करके टीबी के कीटाणु का सही पता लगाया जा सकता है
Treatment for lymph node tuberculosis
टीबी का इलाज उसकी ड्रग सस्पेक्टबिलिटी पर निर्भय करता है LYMPH NODE TUBERCULOSIS में भी इलाज ड्रग सस्पेक्टबिलिटी के हिसाब से ही चलता है अगर टीबी के किटाणू को मारने वाली सभी दवाओ की ड्रग सस्पेक्टबिलिटी के रिपोर्ट सेन्टिव है तो नार्मल DS टीबी का इलाज चलेगा
जिसमे २ फेज होते है IP फेज और CP फेज जिसमे सुरु के दो महीने चार दवाओ का मिक्स Dose दिया जाता है जिसमे पहले दो माह में Rifampicin Pyrazinamide,Isoniazed और Ethmabutal और बाकि चार से आठ माह तक Rifampcin,Isoniazed और Ethomabutal दिया जाता है lymph node tuberculosis का इलाज पल्मोनरी टीबी से ज्यादा चलता है जो सीधे डॉक्टर के देखरेख में लिया जाना चाहिए अगर मरीज ड्रगसस्पेक्टबिलिटी की रिपोर्ट रेजिस्टेंस हो तो मरीज का इलाज Drug resistant के according चलेगा
Precautions for lymph node TB
मरीज को अपनी immunity का ध्यान रखना अच्छी डाइट लेना है इलाज को बीच में नहीं छोड़ना है टीबी की दवाओ से कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते है उनसे परेशान नहीं होना है अगर साइड इफ़ेक्ट ज्यादा हो तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताओ अपनी मर्ज़ी से टीबी के दवाओ को घटाना या बढ़ना नही है ये आपके सेहत के लिए घातक हो सकता है,
पल्मोनरी टीबी में बलगम पाजटिव मरीज के खांसने छींकने या बात करने से तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है LYMPH NODE TUBERCULOSIS मरीज ये बीमारी नहीं फैला सकते है ये तभी फ़ैल सकती जब मरीज LYMPH NODE गांठ पस निकले और उस पस के कीटाणु स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आने से वो शरीर के अंदर कर ले तभी ये दुसरो में फ़ैल सकता है अन्यथा ये नहीं फैलेगा